CBSE Social Science Sample Question Paper for Class X 2018-19


पीरियाडिक टेस्ट - III
कक्षा – दशमी
विषय : सामाजिक विज्ञान

निर्धारित समय : 3 घंटे                                                                                                                           अधिकतम अंक : 80

a)       इस प्रश्न-पत्र को दो भागों, भाग- और भाग-, में बाँटा गया है। आपको दोनों भागों के प्रश्नों के उत्तर लिखने हैं।
सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
b)       आपको भाग- और भाग- के सभी प्रश्नों के उत्तर पृथक्-पृथक् भाग के आधार पर लिखने हैं।
c)       यहाँ भाग- के तीन अंक के तीन प्रश्नों, पाँच अंक के दो प्रश्नों और भाग में दो अंक के एक प्रश्न में आंतरिक चयन दिया गया है।
d)       भाग- के प्रश्न संख्या 1 और 2 एक-एक अंक के प्रश्न हैं। इनके उत्तर एक शब्द अथवा एक वाक्य मेंदीजिए।
e)       भाग- के प्रश्न संख्या 3 से 5 दो-दो अंकों के प्रश्न हैं। इनके उत्तर लगभग 30 शब्दों में देने हैं।
f)        भाग- के प्रश्न संख्या 6 से 15 तीन-तीन अंकों के प्रश्न हैं। इनके उत्तर लगभग 50 शब्दों में देने हैं।
g)       भाग- के प्रश्न संख्या 16 से 21 पाँच-पाँच अंकों के प्रश्न हैं। इनके उत्तर लगभग 70 शब्दों में देने हैं।
h)       भाग- के प्रश्न संख्या 22 से 27 प्रयोगात्मक कौशल पर आधारित दो-दो अंकों के प्रश्न हैं। इनके उत्तर संक्षिप्त में देने हैं।


।.एगमार्क किन वस्तुओं का प्रमाणक चिन्ह है?
२.पांडुलिपियों के उपयोग में आने वाली कोई एक समस्या का उल्लेख कीजिए।
3.गठबंधन सरकार की व्याख्या कीजिए।
            OR
गृहयुद्ध से क्या अभिप्राय है ?
4. तृतीयक क्षेत्रक की दो गतिविधियों का उल्लेख कीजिए ?
               OR
अल्प बेरोजगारी किस क्षेत्रक में विद्यमान है ?
5."भूमि का ह्मास चिंता का कारण है" । कथन का समर्थन करने के लिए एक कारण लिखिए ।
6.वियतनाम में टोंकिन फ्री स्कूल क्यों खोले गए ?कोई एक कारण लिखिए
7. साक्षरता दर क्या होती है?
8. धारणीयता का मुद्दा विकास के लिए किस प्रकार महत्वपूर्ण है ?उदाहरणों सहित व्याख्या कीजिए ।
9."धर्म-निरपेक्षता कुछ व्यक्तियों या पार्टियों की एक विचारधारा नहीं है, परंतु यह हमारे देश की नींवों में से एक है" कथन की परख कीजिए।
10. कृषि एवं उद्योग को एक दूसरे का पूरक क्यों माना जाता है?कोई तीन कारण बताइए ।
॥ . वियतनाम युद्ध में अमेरिका के शामिल होने के कारण।युद्ध से अमेरिका के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा ?
।२. सामाजिक विभाजन की राजनीति के परिणामों को निर्धारित करने वाले तीन कारकों की व्याख्या कीजिए।
अथवा
सामाजिक विभाजन किस तरह से राजनीति को प्रभावित करते हैं? उदाहरणों सहित व्याख्या कीजिए।
।3.देश के विकास के लिए सस्ता और सामर्थ्य के अनुकूल कर्ज आवश्यक क्यों है?किन्हीं तीन कारणों की व्याख्या कीजिए।
।4. वस्तुओं तथा सेवाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने - ले जाने के लिए परिवहन के तीव्र एवं सक्षम साधन क्यों आवश्यक हैं? उदाहरणों सहित स्पष्ट कीजिए।
।5. गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन को वापस लेने का क्यों फैसला किया ?
अथवा
गाँधी जी के अनुसार सत्याग्रह के विचारों की व्याख्या कीजिए।
।6. संगठित और असंगठित क्षेत्र की सेवा शर्तों में अंतर स्पष्ट कीजिए।
।7.लोकतंत्र को कैसे मजबूत किया जा सकता है ? उदाहरण सहित स्पष्ट करें।
अथवा
आपके विचार में लोकतांत्रिक सरकार उत्तरदायी , जिम्मेदार और वैध शासन क्यों हैं ?
।8.विदेशी व्यापार किस प्रकार विभिन्न देशों के बाजारों का एकीकरण कर रहा है ?उदाहरणों सहित व्याख्या कीजिए ।
।9.लंदन में आए उन सामाजिक परिवर्तनों की व्याख्या करें जिसके कारण भूमिगत रेलवे की जरूरत पैदा हुई । भूमिगत रेलवे के निर्माण की आलोचना क्यों हुई ?
2O.बाजार में शोषण से बचाने के लिए उपभोक्ताओं में जागरूकता कैसे फैलाई जा सकती है ?किन्हीं पाँच तरीकों को स्पष्ट कीजिए ।
अथवा
उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम 1986 (कोपरा) में रखे गए उपभोक्ताओं के अधिकारों का वर्णन करे ।
21. लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के किन्हीं पाँच प्रमुख कार्यों का वर्णन कीजिए ।
22. 'ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा उत्पादन है।'इस कथन का आकलन कीजिए ।
23. हम ऐसा क्यों अनुभव करते हैं कि लोकतंत्र किसी अन्य प्रकार की सरकार से बेहतर है ? स्पष्ट कीजिए ।
अथवा
"व्यक्ति की आजादी और गरिमा के मामले में लोकतांत्रिक व्यवस्था किसी भी अन्य शासन प्रणाली से काफी आगे है।"इस कथन को न्यायसंगत ठहराइए ।
24."मुद्रण क्रांति ने सूचना और ज्ञान से उनके संबंधों को बदलकर लोगों की जिन्दगी बदल दी" ।कथन का विशलेषण् कीजिए ।
25. किसी देश की आर्थिक उन्नति विनिर्माण उद्योगों के विकास से क्यों मापी जाती है ?उदाहरणों सहित व्याख्या कीजिए ।
OR अथवा
विनिर्माण उद्योग भारत के आर्थिक विकास की रीढ़ माना जाता है " । उपयुक्त उदाहरणों के साथ कथन की पुष्टि कीजिए ।
26. A.   भारत के राजनीतिक मानचित्र में A और B दो लक्षण अंकित किए गए हैं । इन लक्षणों को निम्नलिखित जानकारी की सहायता से पहचानिए और उनके सही नाम मानचित्र पर खींची गई रेखाओं पर लिखिए -
(A) वह स्थान जहाँ 1927 में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था ।
(B) वह स्थान जहाँ सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरूआत की ।
B     भारत के उसी राजनीतिक रेखा मानचित्र में निम्नलिखित में  से किन्हीं तीन को उपयुक्त चिन्हों से दर्शाइए और नाम लिखित -
(i)   सलेम लौह एवं अयस्क संयंत्र।
(ii)   हैदराबाद  सॉफ्टवेयर एवं तकनीकी पार्क ।
(iii)        नरोरा  परमाणु ऊर्जा केन्द्र ।
(iv)       सूरत  सूती वस्त्र उद्योग ।
(v)     नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्ड़ा ।