राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 'प्रेरणा' मीडिया संस्थान में प्रवेश प्रारंभ की सूचना



बंधुवर सप्रेम नमस्ते
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के द्वारा चलाए जा रहे प्रेरणा मीडिया नैपुण्य संस्थान पत्रकारिता पाठ्यक्रम का सत्र 2015-16 शुरू करने जा रहा है।  इस संस्थान को उद्देश्य पत्रकारों की ऐसी पीढ़ी तैयार करना है जो अपनी कलम व विचारों के माध्यम से राष्ट्र व जनता की सेवा कर सकें।
 चलाए जा रहे पत्रकारिता एवं जनसंचार के पाठ्यक्रम का शिक्षण राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले पत्रकारों व प्रोफेसर के द्वारा किया जा रहा है।
 आप से अनुरोध है  कि  आप हों या आपका कोई परिचित हों, जो पत्रकारिता के क्षेत्र मैं अपना  करियर बनाना चाहते हैं, कृपया सम्पर्क  करें। 

 सम्पर्क सूत्र ;-

'प्रेरणा' मीडिया नैपुण्य संस्थान

आशीष कुमार 
(निदेशकप्रेरणा मीडिया संस्थान)
सी - 56 /20 सैक्टर - 62  नोएडा (उ.प्र.)
फोन: 0120-2400335

 नोट - जॉब कर रहे बंधुओं के लिए भी पत्रकारिता एवं जनसंचार में पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उनके लिए शनिवार व रविवार के दिन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। दूर से आने वाले छात्रों के लिए शनिवार रात को निशुल्क आवास की व्यवस्था रहेगी। 
 हमारे संस्थान से पत्रकारिता एवं जनसंचार में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स करने वालों छात्रों की इंटर्नशिप से लेकर जॉब लगवाने तक में पूरी मदद की जाएगी।  

For More Information, Contact us also: +91-9899816859.